अमरावतीमुख्य समाचार

एमडी तस्करी करने वाले युवक को दबोचा

स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.२५ – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले ट्रांसपोर्ट नगर में एमडी ड्रग्ज की तस्करी करनेवाले युवक को अपराध शाखा पुलिस की टीम ने हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में आनेवाले पाकीजा कॉलोनी निवासी मोहम्मद एहसान मोहम्मद ने अपनी कार नंबर एमएच-३१ एफई-६४५९ में अवैध रूप से एमडी ड्रग्ज रखा है और वह यह ड्रग्ज लेकर वह ट्रांसपोर्ट नगर में आने की खबर अपराध शाखा टीम को मिली थीं. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर परिसर में नाकाबंदी कर वाहन की तलाशी ली. इस समय युवक के पैंट की जेब में एक कागज की पूडियां मिली. इस पूडियां की पडताल करने पर उसमें १५ नगर एमडी पाउडर मिला. जिसका वजन प्लास्टिक पन्नी सहित १६ ग्राम ५३० मी.ली. पाया गया. जिसका मूल्य ८३ हजार रुपए बताया गया है. अपराध शाखा की टीम ने युवक के पास से एमडी ड्रग्ज, १५०० रुपए नगद, एक मोबाईल व कार सहित ८ लाख ९४ हजार ५०० रुपयों का माल जब्त किया. इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा ८ क,२१ब, २९ एनडीपीएस एक्त १९८५ के तहत नागपुरी गेट पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई सीपी डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पीआई अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पीएसआई संजय वानखडे, पुलिस कर्मचारी जावेद अहमद, रंगराव जाधव, अजय मिश्रा, दीपक सुंदरकर, नीलेश पाटिल, इजाज शहा, उमेश कापडे, राजेश बहीरट ने की.

Related Articles

Back to top button