अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड संकट से निपटने नियोजनपूर्वक किये जाये उपाय

  •  राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस की प्रशासन को सलाह

  •  विभागीय आयुक्त कार्यालय में ली समीक्षा बैठक

  •  प्रशासनिक अधिकारियों सहित आयएमए पदाधिकारियों के साथ की चर्चा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – इस समय कोविड संक्रमण की स्थिति को लेकर हर तरफ कई तरह की चुनौतियां, समस्याएं और दिक्कतेें देखी जा रही है. जिनका सामना करने हेतु नियोजनपूर्ण ढंग से तमाम आवश्यक उपाय किये जाने बेहद जरूरी है. इसके तहत जहां एक ओर मरीजों की जरूरत को देखते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सिजन का नियोजनपूर्ण वितरण होना चाहिए. वहीं दूसरी ओर ऑक्सिजन कॉन्सनट्रेटर मशीन की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि यदि कोविड अस्पतालों में ऑक्सिजन बेड की कमी पड जाये, तो मरीजों को जनरल बेड पर भरती करते हुए उन्हें ऑक्सिजन उपलब्ध कराया जा सके. इस आशय का निर्देश राज्य के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया.
नेता प्रतिपक्ष देवेेंद्र फडणवीस अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार 29 अप्रैल को अमरावती पहुंचे थे और उन्होंने अमरावती संभाग के हालात का जायजा लेने हेतु संभागीय मुख्यालय में आयोजीत एक समीक्षा बैठक में हिस्सा लेते हुए उपरोक्त दिशानिर्देश जारी किये. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यदि इस समय कोविड अस्पतालों में प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की कमी महसूस हो रही है, तो मेडिकल छात्रों की मदद ली जा सकती है. साथ ही आयएमए के पदाधिकारियों से भी आवश्यक सहायता लेने में कोई हर्ज नहीं रहेगा.
बता दें कि, इस बैठक में संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह, जिलाधीश शैलेश नवाल, जिले की सांसद नवनीत राणा, महापौर चेतन गावंडे, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि बालाजी एन, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, मनपा के वैद्यकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले
पीडीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. ए. टी. देशमुख, आयएमए अमरावती के अध्यक्ष डॉ. दिनेश ठाकरे, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल रोहणकर, सचिव डॉ. संदीप दानखडे आदि भी उपस्थित थे. इस समय फडणवीस ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देने के साथ ही बैठक में उपस्थित चिकित्सकों से भी मौजूदा हालात को लेकर समयोचित चर्चा की.

Related Articles

Back to top button