अमरावतीमुख्य समाचार

मेडिकल कॉलेज व सीनियर कॉलेज तत्काल शुरु किया जाए

युवा सेना की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – बीते डेढ वर्षों से कोरोना के चलते शैक्षणिक क्षेत्र पर काफी गहरा प्रभाव पडा है. छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. यह नुकसान टालने के लिए जिले के वरिष्ठ महाविद्यालय और वैद्यकीय महाविद्यालय तत्काल शुरु किये जाए, इस आशय की मांग को लेकर युवा सेना पदाधिकारियों ने संगाबा के कुलगुरु और जिलाधिकारी को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया है कि कोरोना के चलते बीते डेढ वर्षों से छात्रों का बडे पैमाने पर शैक्षणिक नुकसान हुआ है. भले ही प्रशासन की ओर से ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली आरंभी की गई है, लेकिन यह शिक्षा पध्दति छात्रों की समझ से परे है. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ज्यादातर छात्रों के पास एन्ड्राईड मोबाइल नहीं है, वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की भी समस्या बनी हुई है, इसलिए छात्र शिक्षा से वंचित रह रहे है. अमरावती जिले में हालिया कोविड के हालातों पर नजर डाले तो काफी कम प्रमाण में मरीज मिल रहे है, संपूर्ण जिला अनलॉक हो चुका है, मार्केट, हॉटेल व सभी उद्योग सूचारु ढंग से शुरु है. कक्षा 8वीं से 12वीं की कक्षाएं भी शुरु हो गई है. वास्तविक रुप से देखा जाए तो कक्षा 8वीं से 12वीं के छात्रों का टीकाकरण भी नहीं हुआ है. इसलिए महाविद्यालयों में कोविड टीकाकरण शुरु किया जाए, वहीं वैद्यकीय व वरिष्ठ महाविद्यालय तत्काल शुरु करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोडकर, अक्षय काकडे, राहुल बनकर, राहुल बैसे, शुभम रावेकर, भुवनेश्वर गोरे, निलेश मारोटकर, अक्षय राणे, प्रेम हिवराले, सुरज गडलिंग, अक्षय हिवराले, आशिष हटवार, अजय काले, श्रीकांत कोठाले, सुरज औतकर, सौरभ मेश्राम, राहुल मारबध्दे, सौरभ कांबले, प्रज्वल चिंचोलकर, भावेश भांबुरकर, सुनील राणे, अरुण बिल्लेवार, निखिल भोयर, चेतन काकडे, प्रमोद मेटकर, अनिकेत शेंदुरकर, गजानन मेहंगे आदि मौजूद थे.

Back to top button