अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में मेडिकल कॉलेज को जल्द से जल्द शुरू किया जाये

 सांसद राणा ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – संभागीय मुख्यालय रहने के साथ-साथ 28 लाख की जनसंख्या रहनेवाले अमरावती जिले में विगत लंबे समय से सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग की जा रही है और विदर्भ क्षेत्र में दूसरे महत्वपूर्ण स्थान पर रहनेवाले अमरावती जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की जरूरत भी है. ऐसे में सरकार द्वारा जल्द से जल्द अमरावती जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने को मान्यता प्रदान की जाये. साथ ही अमरावती जिले के उपजिला अस्पतालोें व ग्रामीण अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर उंचा उठाने हेतु अतिरिक्त निधी प्रदान की जाये. इस आशय की मांग जिले की सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात करते हुए की.
देश की राजधानी नई दिल्ली में सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात करते हुए कहा कि, अमरावती संभाग में शामिल रहनेवाले अकोला व यवतमाल जिले में काफी समय पहले से सरकारी मेडिकल कॉलेज उपलब्ध है. लेकिन संभागीय मुख्यालय रहनेवाले अमरावती जिले में सरकारी मेडिकल अस्पताल दिये जाने की मांग की लंबे समय से अनदेखी की जा रही है. जबकि अमरावती में जिला सामान्य अस्पताल, जिला स्त्री अस्पताल व सुपर स्पेशालीटी अस्पताल उपलब्ध रहने के चलते यहां पर मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए स्थितियां बेहद अनुकूल है. सांसद राणा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि, महाराष्ट्र सरकार द्वारा 12 नये सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा गया है. जिसमें अमरावती जिले का भी नाम है. अत: इस प्रस्ताव को त्वरित मान्यता देते हुए वर्ष 2021-22 के शैक्षणिक सत्र से ही सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किया जाना चाहिए. सांसद नवनीत राणा द्वारा उठायी गयी मांग पर बेहद गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उन्हेें सकारात्मक आश्वासन दिया है. ऐसे में अब यह विश्वास जताया जा रहा है कि, सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू होने की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ होगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए सांसद नवनीत राणा ने बताया कि, केंद्र सरकार ने हालिया पेश किये गये बजट में 17 आकस्मिक मोबाईल शल्यक्रिया अस्पताल शुरू करने की घोषणा की है.जिसके चलते उन्होंने अमरावती जिले के अति दुर्गम रहनेवाले मेलघाट तथा अंजनगांव सूर्जी के आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्र में यह सुविधा शुरू करने की मांग भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की है. इसके अलावा अमरावती जिले के ग्रामीण अस्पतालों, उपजिला अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्रोें का स्तर सुधारने हेतु अतिरिक्त निधी की मांग भी की गई है. जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सकारात्मक रवैय्या दर्शाया गया. करीब एक घंटा चली इस मुलाकात के दौरान बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button