अमरावतीमुख्य समाचार

कल कर मूल्यांकन को लेकर स्थायी सभापति के समक्ष बैठक

सभापति रासने ने कर मूल्यांकन अधिकारी सहित सभी सह आयुक्तों को बुलाया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – स्थानीय महानगरपालिका की आय बढाने हेतु तथा मनपा क्षेत्र में स्थित इमारतों, दुकानों, शालाओं व होस्टेल पर लगाये जानेवाले संपत्ति कर के संदर्भ में विचार-विमर्श करने हेतु कल 1 अक्तूबर को अपरान्ह 4 बजे स्थायी समिती सभापति सचिन रासने के कक्ष में एक बैठक आयोजीत की गई है. जिसमें पांचों झोन के सहायक आयुक्त व कर मूल्यांकन अधिकारी सहित विषय से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को विगत वर्ष के बकाया संपत्ति कर की जानकारी व दस्तावेजों के साथ बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश स्थायी समिती सभापति सचिन रासने द्वारा दिया गया है.
इस संदर्भ में सभापति सचिन रासने ने कहा कि, विगत लंबे समय से संपत्ति कर की दरों का पुनर्निधारण नहीं होने के चलते मनपा की आय पहले ही काफी सीमित है. वहीं विगत वर्ष कोविड काल के दौरान कई लोगों ने अपने संपत्ति कर की राशि अदा नहीं की. जिसके चलते नागरिकों की ओर काफी संपत्ति कर बकाया है. ऐसे में मनपा की आर्थिक स्थिति को संभालने हेतु नीति निर्धारण करने के लिए यह बैठक बुलाई गयी है.

Related Articles

Back to top button