अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मराठा आरक्षण हेतु मुंबई में बैठक

अजीत पवार से मिले प्रमुख पदाधिकारी

मुंबई/दि.16-उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मराठा आरक्षण पर शीघ्र मुंबई में बैठक लेने की बात कही. उनके कोल्हापुर प्रवास दौरान मराठा पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर आरक्षण का मुद्दा हल करने की विनती की. पवार ने शीघ्र बैठक आयोजित कर इस विषय में हल निकालने का आश्वासन दिया. खबर है कि कोल्हापुर में पवार के साथ मिटींग दौरान हंगामा हो गया था. जिसके बाद पवार ने अत्यंत चुनिंदा पदाधिकारियों से व्यक्तिगत रुप से भेंट की. चर्चा की. उन्हें शीघ्र उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया.
सकल मराठा समाज के संयोजक बाबा इंदुलकर ने आरोप लगाया कि 40 वर्षों से महाराष्ट्र शासन और सभी मराठा विधायक आरक्षण को एक स्वर में समर्थन देेते हैं. फिर भी सुविधा नहीं मिल रही. उन्होंने सत्ताधीशों को जवाबदार बताया. उल्लेखनीय है कि मराठा आरक्षण का मुद्दा कोर्ट में प्रलंबित है. हाइकोर्ट की हा को सुप्रीम कोर्ट ने ना कर दिया. उसके बाद प्रदेश सरकार ने पुनः विचार अर्जी दायर कर रखी है.

Related Articles

Back to top button