अमरावतीमुख्य समाचार

मेलघाट युवक कांग्रेस ने किया सदबुद्धि महायज्ञ

स्काय वॉक को पर्यावरण विभाग की मिले अनुमति

अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – विश्व के तीसरे और देश के पहले स्काय वॉक का काम विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा में किया जा रहा है. स्काय वॉक का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. लेकिन केंद्र सरकार के पर्यावरण विभाग ने स्काय वॉक को फिलहाल रेड सिग्नल दिया है. जिसके चलते स्काय वॉक का काम अधूरा पड़ा हुआ है. ऐसे में मेलघाट युवक कांग्रेस की ओर से प्रस्तावित स्काय वॉक की जगह पर शनिवार को सदबुद्धि महायज्ञ किया गया. इस दौरान स्काय वॉक को पर्यावरण विभाग व्दारा हरी झंडी मिले, इसकी कामना भी की गई.
बता दें कि चिखलदरा में स्काय वॉक का काम किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट से चिखलदरा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. लेकिन केंद्र सरकार के पर्यावरण व वनविभाग की मनमानी कार्यप्रणाली से प्रोजेक्ट खतरे में पड़ गया है. स्काय वॉक प्रकल्प को जल्द से जल्द अनुमति देने की सदबुध्दि पर्यावरण विभाग को हो, इसके लिए प्रस्तावित स्काय वॉक की जगह पर सदबुध्दि महायज्ञ किया गया. इस महायज्ञ में युकां प्रदेश सचिव राहुल येवले, जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, यशवंत काले, पियूष मालवीय, तुषार गायन, अमित बेलकर, संतोष गायन, शुभम घोरे, घनश्याम सगणे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button