स्वास्थ्य संवर्धन के लिए मेलघाट जोन कार्यक्रम की शुरूआत कल से
७६ टीमे होगी शामिल
अमरावती/दि.९ – कुपोषण को जड़ से मिटाने, बच्चों का स्वास्थ्य, संरक्षण व संवर्धन के लिए जिला ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की ओर से जोन कार्यक्रम का आयोजन १० से १७ जून तक चलाया जाएगा. कोरोना पार्श्वभूमि को देखते हुए सावधानीपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले ने दिए.
बारिश से पूर्व जलजन्य बीमारियों पर प्रतिबंध लगाया जा सके, इसके अलावा कुपोषण निर्मूलन कार्यक्रम को अमंल में लाने के लिए मेलघाट में नियमित सर्वेक्षण, संपर्क व उपचार को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर व जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए थे. जिसके चलते ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह व्यापक मुहिम आरंभ की गई है.
जोन कार्यक्रम हेतू ७६ टीमें गठित की गई है. इनमें वैद्यकीय अधिकारी, मानदसेवी वैद्यकीय अधिकारी, समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य सहायक, स्वास्थ्य सहायिका, स्वास्थ्य सेविका, स्वास्थ्य सेवक, आशासेविका, आंगनवाडी सेविका का समावेश किया गया है. जोन कार्यक्रम में आंगनवाडी में जाकर वजन नापने, इसके बाद बच्चों को ग्रेडेशन निर्धारित कर सैम व मैम बालकों का संनियंत्रण व उपचार किया जाता है. इसके अलावा जिन बच्चों को केंद्र में भर्ती करने की जरूरत है, उन बच्चों को वैद्यकीय अधिकारी की सलाह के बाद भर्ती कर उपचार दिलवाया जाता है. जरूरत पड़ने पर उपजिला असपताल, ग्रामीण अस्पताल से जिला अस्पताल में सेवा दी जाती है.
इस समय अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रेवती साबले ने बताया कि गर्भवती माताओं की जांच, स्तनदा माताओं की जांच, उपचार व संदर्भ सेवा देकर माता मृत्यु कम करने का प्रयास इस माध्यम से किया जाता है. चिखलदरा तहसील में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश प्रधान व धारणी तहसील में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयश्री नवलाखे ने नियोजन किया है.
इन टीमों को नागरिकों ने उचित जानकारी देकर सहयोग करने का आह्वान पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पंडा, स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर ने किया है.