अमरावतीमुख्य समाचार

मेडिकल कॉलेज को लेकर सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन

कृति समिती ने जल्द से जल्द डीन की नियुक्ति व निधी आवंटन की मांग उठायी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – अमरावती में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज हेतु जल्द से जल्द डीन पद पर सुयोग्य व्यक्ति की नियुक्ति एवं कालेज निर्माण हेतु निधी आवंटित किये जाने की मांग को लेकर सरकारी मेडिकल कॉलेज कृति समिती द्वारा जिलाधीश शैलेश नवाल को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें प्रशासन के मार्फत सरकार से कहा गया कि, अमरावती में विगत 35 वर्षों से सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किये जाने की मांग की जा रही है. इस हेतु अनेकों बार शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन भी किये जा चुके है. ऐसे में सरकार एवं प्रशासन ने जनभावनाओं को समझना चाहिए.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, अमरावती जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज हो, इस हेतु अमरावती मनपा सहित जिले की सभी नगरपालिकाओें एवं ग्राम पंचायतों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये जा चुके है. साथ ही शहर सहित जिले के करीब 1 लाख से अधिक नागरिकोें द्वारा हस्ताक्षर करते हुए सरकार को ज्ञापन भी सौंपा गया. जिसके बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कोंडेश्वर मार्ग स्थित 27 एकड जमीन वैद्यकीय शिक्षा विभाग को हस्तांतरित की गई. वहीं केंद्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र के जिन सात जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू करने की घोषणा की गई थी, उसमें अमरावती जिले का भी समावेश किया गया था. पश्चात जून-2019 के पावसकालीन सत्र के दौरान सरकार ने विधान परिषद में अमरावती के सरकारी मेडिकल कॉलेज को लेकर घोषणा की और मार्च-2020 के बजट सत्र में खुद वित्त मंत्री द्वारा अमरावती के मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दिये जाने के बारे में घोषणा की गई. किंतु इसके बाद बजट में कोई उल्लेख नहीं रहनेवाले सिंधुदूर्ग जिले को प्राधान्य देते हुए सरकार द्वारा वहां पर मेडिकल कॉलेज की घोषणा करते हुए डीन की नियुक्ती की गई और निधी भी आवंटित कर दी गई. इसी तरह सातारा के मेडिकल कॉलेज हेतु भी निधी घोषित हो गयी. वहीं अमरावती का मेडिकल कॉलेज ठंडे बस्ते में पडा रह गया. इस ज्ञापन में कहा गया कि, कृति समिती द्वारा राज्य के किसी भी अन्य जिले में स्थापित होने जा रहे मेडिकल कॉलेज का विरोध नहीं किया जा रहा, बल्कि समिती की मांग यह है कि, राज्य सरकार द्वारा अमरावती मेडिकल कॉलेज के लिए डीन की नियुक्ती करते हुए जल्द से जल्द निधी आवंटित की जाये.
ज्ञापन सौंपते समय कृति समिती के संयोजक एड. किरण पातुरकर, पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, स्थायी सभापति राधा कुरील, डॉ. अविनाश चौधरी, जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. महेंद्र तायडे, उपाध्यक्ष एड. विजय सावले सहित सर्वश्री ओमप्रकाश पुन्शी, दिलीप करूले, विजू सोलंके, प्रकाश डाफे, श्रध्दा गहलोत, पूर्व स्थायी सभापति विवेक कलोती, गजानन देशमुख, जयंत डेहनकर, राजेश आखेगांवकर, विवेक चुटके, राजू मेटे, आत्माराम पुरसवानी, सविता भागवत, मोनिका उमक, अलका सप्रे, मिलींद बांबल, सचिन पाटील, सागर महल्ले, राजेश गोयनका, डॉ. नागलकर, मंगेश खोडे, रवि वाघमारे, राम जोशी प्रा. रवि खांडेकर, अंकित चुंबले, प्रकाश सरदार, सुषमा कोठीकर, नरेश चव्हाण, विनोद कलंत्री सुनंदा शेलके, सुनील सावरकर व प्रवीण वैश्य आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button