अमरावतीमुख्य समाचार
कोचिंग क्लासेस शुरू करने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन
कोचिंग क्लास टिचर्स ने जारी किया पत्र
अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – कोचिंग क्लासेस टिचर्स फेडरेशन एन्ड सोशल फोरम ऑफ महाराष्ट्र राज्य की ओर से राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के नाम पत्र जारी करते हुए मांग की गई है कि, विगत आठ माह से उन्होंने अपनी कोचिंग क्लासेस को बंद रखते हुए राज्य सरकार के साथ सहयोगात्मक भूमिका निभायी है, लेकिन अब जब लगभग सभी क्षेत्रों को काम करने की अनुमति मिल गयी है, वहीं कोचिंग क्लासेस का लॉकडाउन अब भी खत्म नहीं हुआ है. जिसकी वजह से जहां एक ओर विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है, वहीं कोचिंग क्लासेस चलानेवाले सुशिक्षित युवा बेरोजगारी के साथ ही आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि, सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोचिंग क्लासेस को भी जल्द से जल्द शुरू किया जाये.