अमरावती/ दि.7- 14 अक्तूबर को दीक्षाभूमि जनता के लिए खुली करने के साथ ही नर्सरी से माध्यमिक स्कूलों को पूर्ववत शुरु करने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को ज्ञापन भेजा गया.
ज्ञापन में बताया गया है कि, राज्य में पूरी तरह से अनलॉक करते हुए सभी खुला कर दिया गया है, लेकिन दीक्षाभूमि को बंद रखा गया है. इसलिये जल्द से जल्द 14 अक्तूबर धम्म क्रांति दिवस पर दीक्षाभूमि खुली करनी चाहिए, अन्यथा सरकार के खिलाफ तीव्र आंदोलन छेडा जायेगा. यहीं नहीं तो नर्सरी से माध्यमिक स्कूल तत्काल शुरु कर भावी पीढी को शिक्षा से वंचित नहीं रखा जाए, ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चे पढाई कम और बेफिजूल बातों पर ज्यादा ध्यान दे रहे है. इसलिए ऑनलाइन पढाई बंद कर नर्सरी से माध्यमिक स्कूल तत्काल शुरु की जाए, अतिवृष्टि से परेशान हो चुके किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई देने की मांग भी की गई. निवेदन सौंपते समय ओबीसी महासभा के अनिलकुमार, निखिलेश जामनेकर, प्रवीण गाढवे मौजूद थे.