अमरावतीमुख्य समाचार

बढते अपराध व कोरोना को लेकर युवा स्वाभिमान ने सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन

लॉकडाउन में छूट देने व कानून व्यवस्था को संभालने की उठायी मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के नेतृत्ववाली युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा अपन विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधीश पवनीत कौर को निवेदन सौंपा गया. जिसमें कहा गया है कि, इन दिनों अमरावती शहर में एक के बाद एक अपराधिक वारदातें घटीत हो रही है. ऐसे में शहर की कानून व व्यवस्था को लेकर बेहद चाक-चौबंद इंतजाम किये जाने चाहिए. साथ ही चूंकि अब कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का असर लगभग खत्म हो चुका है. अत: लॉकडाउन के तहत लगाये गये प्रतिबंधों को शिथिल करते हुए अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढाया जाना चाहिए.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, लंबे समय से चले आ रहे लॉकडाउन व प्रतिबंधात्मक नियमों की वजह से जिले का आर्थिक विकास चक्र पूरी तरह से रूक गया है. साथ ही सभी छोटे-बडे व्यापारी व व्यवसायी आखिर तंगी व बेरोजगारी का सामना कर रहे है. ऐसे में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों तथा होटल व रेस्टॉरेंट को रात 10-11 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी जाये. साथ ही मंगल कार्यालयों में 500 लोगों की उपस्थिति के साथ विवाह समारोह आयोजीत करने की अनुमति प्रदान की जाये, ताकि सभी लोगों को रोजगार प्राप्त हो एवं जिले के आर्थिक चक्र को गति मिले. इसके अलावा इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, इन दिनों अमरावती शहर, विशेषकर फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में अपराधिक मामले काफी अधिक बढ गये है. जिस पर नियंत्रण लगाने हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाये जाने बेहद जरूरी हो गये है.
ज्ञापन सौंपते समय युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, महिला जिलाध्यक्ष ज्योति सैरिसे, महिला शहराध्यक्ष व पार्षद सुमती ढोके व मनपा शिक्षा सभापति आशिष गावंडे सहित सर्वश्री विनोद जायलवाल, पराग चिमोटे, गणेश मारोडकर, सद्दाम हुसैन, शहजाद खान, संजय मुणोत, वैभव बजाज, शंकरलाल भागलानी, मिलींद कहाले, अंकुश ठाकरे, अश्विन उके, ललीत पीवाल, रितेश गवई, पवन हिंगणे, नितीन मस्के, शुभम उंबरकर, सचिन सोनोने व मंगेश कोकाटे आदि उपस्थित थे.

Back to top button