मर्च्यूरी टी-पॉइंट को हमेशा के लिए बंद किया जाये
पत्रवार्ता में कैलाश गायकवाड ने उठायी मांग
-
वर्ष 2011 से सतत प्रयासरत रहने की दी जानकारी
-
2017 में गायकवाड की पुत्री की इसी स्थान पर हुई थी हादसे में मौत
अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल के पास स्थित मर्च्यूरी टी-पॉईंट को सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा ब्लैकस्पॉट यानी अपघातप्रवण स्थल घोषित किया जा चुका है. जहां पर आये दिन कोई न कोई सडक हादसा घटित होता रहा है. इस बात के मद्देनजर वर्ष 2011 में तत्कालीन पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के जरिये तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटील के पति व शहर के प्रथम महापौर डॉ. देविसिंह शेखावत के समक्ष सुरक्षा सप्ताह में मर्च्यूरी टी-पॉईंट को हमेशा के लिए बंद करने हेतु मांग उठाई गई थी. किंतु आज तक इस टी-पॉईंट को हमेशा के लिए बंद नहीं किया गया. जबकि सन 2011 से 26 जुलाई 2017 तक इस स्थान पर 42 छोटे-बडे सडक हादसे घटित होने की अधिकारिक जानकारी है. जिनमें 14 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पडा है. ऐसे में इस टी-पॉईंट को वाहनों की आवाजाही के लिए तत्काल बंद किया जाना बेहद जरूर है. इस आशय की मांग जिला स्त्री अस्पताल के सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपीक कैलाश आकाजी गायकवाड द्वारा उठाई गई है.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रकार परिषद में उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही कैलाश गायकवाड ने बताया कि, वे खुद वर्ष 2011 से मर्च्यूरी टी-पॉईंट को आवाजाही हेतु बंद कराये जाने की मांग कर रहे है और दुर्भाग्य की बात यह है कि, 26 जुलाई 2017 को इसी टी-पॉईंट पर उनकी विवाहित पुत्री प्रतीभा संजय भगत की एक ट्रक द्वारा टक्कर मार दिये जाने के चलते मौत हुई थी. ऐसे में अब इस स्थान पर किसी की मौत न हो, इस बात के मद्देनजर वे लगातार प्रयास कर रहे है. जिसके चलते 24 अक्तूबर 2017 से इस टी-पॉईंट को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से यहां पर अब तक कोई हादसा घटित नहीं हुआ. किंतु इसी बीच सडक कांक्रीटीकरण करने के लिए इस रास्तो को एक बार फिर खोला गया और कांक्रीटीकरण का काम पूरा होने के बावजूद भी इसे दुबारा बंद नहीं किया गया है. साथ ही 10 अप्रैल 2021 से कुछ लोगों के हितों को देखते हुए इस टी-पॉईंट को दुबारा शुरू करने के प्रयास किये जा रहे है. ऐसे में यहां पर एक बार फिर सडक हादसे घटित होने और लोगों की जान जाने का खतरा पैदा हो सकता है. अत: यह बेहद जरूरी है कि, प्रशासन द्वारा इस मामले में ध्यान दिया जाये और मर्च्यूरी टी-पॉईंट को लोगोें की सुरक्षा के मद्देनजर स्थायी तौर पर दुबारा बंद कर दिया जाये.