अमरावती/दि.10- अमरावती में 72 घंटों में पारा ने 9 डिग्री की छलांग लगा ली है. तीन दिनों में ही गर्मी असर दिखा रही. आज शहर और परिसर का तापमान 42.5 डिग्री हो गया और यह विदर्भ के सबसे गर्म स्थानों में शामिल हो गया. अगले दो दिन और पारा चढता रहेगा, ऐसा अनुमान मौसम विशेषज्ञ डॉ. अनिल बंड ने व्यक्त किया है. डॉ. बंड व्दारा व्यक्त प्रत्येक अंदाज बराबर निकला है. फिर वह बारिश का अनुमान हो या गर्मी बढने का अंदाज.
* भरपूर मात्रा में बारिश
उधर पुणे से मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनुपम कश्यपी ने मानसून को लेकर बिलकुल चिंता न करने की बात कहते हुए दावा किया कि बेमौसम बरसात और विक्षोभ का मानसून पर असर नहीं पडेगा. इस बार भी अमूमन औसत बरसात हो जाएगी. किसानों और आम जनों को घबराने की कतई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि, मास अंत तक मानसून का विस्तृत अनुमान घोषित करेगा. उस समय बारिश का पक्का अनुमान आ जाएगा. कश्यपी ने कहा कि बारिश कम होने की चर्चा सरासर गलत है. इस बार भी हमारे अनुमान से तो बारिश ठीकठाक मात्रा में होगी.