सड़कों की दुरूस्ती, सुधारणा के कार्यों को तेजी से पूरा करें
-
६७ करोड के विविध विकास कार्यों का भूमिपूजन
अमरावती/दि.१८– जिले के विकास कार्यों में रास्तों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. यातायात व ढूलाई के उद्देश्य से रास्तों की निर्मिती की जाए व प्रशासकीय यंत्रणाओं ने यह काम तीव्रता से पूरे करने चाहिए. यह निर्देश पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए.
केंद्रीय मार्ग निधि योजना अंतर्गत कैम्प शॉर्ट मार्ग के पंचवटी चौक से राजपुत ढाबा चौक तक कांक्रीटीकरण का लगभग ६२ करोड रुपयों के कार्यों का भूमिपूजन व अमरावती-बडनेरा मार्ग पर होटल गौरी इन से पंचवटी चौक में रास्तों की दुरूस्ती व सुधारणा के तकरीबन ५ करोड रुपयों के निधि काम का भूमिपूजन पालकमंत्री के हाथों आज किया गया. इस समय सांसद नवनीत राणा, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक सुलभा खोडके, विधायक सुलभा खोडके, जिला परिषद सदस्य जयंत देशमुख, मनपा विपक्षी नेता बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, हरीभाऊ मोहोड आदि उपस्थित थे.
इस समय अधीक्षक अभियंता अरूंधती शर्मा ने रास्ता सुधारणा काम को लेकर पालकमंत्री ठाकुर को जानकारी दी. इस समय कार्यकारी अभियंता सुनील थोटांगे, अभियंता नितीन देशमुख, शाखा अभियंता संदीप ठाकुर आदि उपस्थित थे.