महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पारा लुढ़का, 39 डिग्री

अगले तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

अमरावती /दि.26- विदर्भ में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में बदलाव होने की संभावना कम है. आज अमरावती में पारा 39-40 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानी डॉ. अनिल बंड के अनुसार आज विदर्भ के गोंदिया, गढ़चिरोली, चंद्रपुर में कुछ जगह पर हल्की बरसात की संभावना है. 27 मई से 4 जून तक विदर्भ में मौसम मोटे तौर पर शुष्क रहेगा. कुछ जगह छिटपुट बरसात हो सकती है. प्रा. बंड ने बताया कि अगले दो दिनों में मानसून अंदमान सागर से और आगे खिसकने की अनुकूल परिस्थिति बनी है. कम दबाव की द्रोणीय स्थिति और खंडित हवाओं की स्थिति मध्यप्रदेश, विदर्भ, कर्नाटक तक बनी हुई है.

Back to top button