अमरावती/दि.23- विदर्भ में अगले 28 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी. यह अनुमान मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड ने व्यक्त किया है. उन्होंने अंदाजा जताया कि अगले पांच दिन विदर्भ में बारिश की संभावना नहीं है. फिर भी वातावरण तेजी से बदलता है. इसलिए मौसम का अंदाज भी बदल सकता है. अमरावती में आज पारा 40 डिग्री से थोडा अधिक रहा. तापमान कम होने का कारण भी मौसम तज्ञ प्रा. बंड ने बताया. उनका कहना रहा कि, हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अरब सागर से मध्य भारत की तरफ आ रही वाष्पयुक्त हवाओं के कारण यहां का तापमान तेजी से कम होगा.
प्रा. बंड के अनुसार मानसून अंदमान में पहुंचा है. 24 मई को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री रहने की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 5.4 किमी रह सकती है.