महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेटे का कार चालक गिरफ्तार

मुंबई/दि.17 – शिवसंग्राम पार्टी के अध्यक्ष विनायक मेटे की सडक हादसे में मौत होने के मामले को लेकर सीआईडी द्बारा की गई जांच में इस हादसे के लिए विनायक मेटे के कार चालक एकनाथ कदम के दोषी रहने की बात सामने आई थी. जिसके चलते गत रोज ही कार चालक एकनाथ कदम के खिलाफ सदोश मनुष्यवध का अपराध दर्ज किया गया. पश्चात आज एकनाथ कदम को पुलिस द्बारा अपनी हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया.

Back to top button