अमरावती/दि.22- अमरावती के सफल किसान और मुर्गी पालक रवींद्र मेटकर आगामी 7 मार्च को मसूरी में आयएएस की ट्रेनी बैच को संबोधित करेंगे. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनीक अकादमी में चुने गए 189 भारतीय प्रशासनीक सेवा की बैच को मेटकर कृषि समस्या और सफलता के गुर बताएंगे. ऐसे ही अपनी सौ पक्षियों से शुरु की गई मुर्गी पालन संस्था के 2 लाख और 50 एकड तक विस्तृत होने की गाथा विषद करेंगे. मेटकर ने बताया कि, वे किसानों की सरकारी अधिकारियों से अपेक्षाओं के बारे में भी नए अधिकारी बनने वाले आयएएस प्रशिक्षुओ को बताएंगे.
उल्लेखनीय है कि अंजनगांव के साधारण परिवार में जन्मे मेटकर ने 100 पक्षियों के साथ अपना मुर्गीपालन व्यवसाय शुुरु किया था आज वे 50 एकड तक काम फैला चुके है. 2 लाख से अधिक मुर्गीया पाल रहे हैं. उनके फार्म से रोजाना 1.2 लाख अंडे का उत्पादन हो रहा है. इसके साथ ही फलोत्पादन में भी मेटकर व्यापक सफलता अर्जित कर चुके हैं. अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित मेटकर सभी मौसमी फसलों के साथ संतरा, चीकू, नारियल, मक्का का काफी उत्पादन कर रहे है. उन्हें आयसीएआर का लगातार 3 साल सर्वश्रेष्ठ खेती-किसानी का पुरस्कार मिला है. अकोला की पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के वे ब्रांड एम्बेसेडर है. गत 20 वर्षो से पूरे महाराष्ट्र में उन्हे खेती बाडी में व्याख्यान देने आमंत्रित किया जाता हैं.