अमरावतीमुख्य समाचार

एमआईडीसी का अतिक्रमण ध्वस्त

आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी

अमरावती/दि.31– गोपालनगर एमआईडीसी कार्यालय व्दारा उनकी हद में बडे प्रमाण में सडक पर हुए अवैध कब्जों को सोमवार को ध्वस्त किया गया. एमआईडीसी अंतर्गत मार्ग इससे खुला हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. एमआईडीसी क्षेत्र में कोई अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विशेष नियोजन प्राधिकरण ने सोमवार को तोडू दस्ता और गजराज लेकर ठेले हटाए.
कार्यकारी अभियंता संजय देशमुख के मार्गर्शन में नियोजन अधिकारी स्नेहा पिंपरीकर, उपअभियंता संजय विधले, सहायक दिनेश बकाले और अन्य कर्मचारी कार्रवाई दौरान उपस्थित थे. राजापेठ पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम उपलब्ध करवाया था. यहां काम से आ रहे लोगों को अतिक्रमण के कारण बडी दिक्कत पेश आती. इसलिए उन्होंने कई बार शिकायत की. किंतु असर नहीं हो रहा था. अब एमआईडीसी अधिकारियों ने कार्रवाई की है.

Related Articles

Back to top button