विधायक रोहित पवार की कंपनी में आधी रात हुई कार्रवाई
राजनीतिक आरोप लगने का दौर हुआ शुरु
पुणे ./दि.28– सांसद शरद पवार के नेतृत्ववाली राकांपा के विधायक रोहित पवार की कंपनी पर बुधवार आधी रात कार्रवाई की गई. जिसकी जानकारी खुद रोहित पवार ने एक्स (पहले ट्विटर) पर दी. साथ ही उन्होंने इस कार्रवाई के संदर्भ में बिना नाम लिए दो नेताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि, उन्हीं दो नेताओं की वजह से यह कार्रवाई हुई है. वहीं देर रात हुई इस कार्रवाई के चलते राजनीतिक क्षेत्र में आश्चर्य जताया जा रहा है और इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताते हुए आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है.
बता दें कि, विधायक रोहित पवार की बारामती एग्रो कंपनी के बारामती स्थित प्लाँट पर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के पथक ने रात 2 बजे पहुंचकर नोटीस दी और इस नोटीस के जरिए बारामती एग्रो कंपनी के प्लाँट को अगले 72 घंटों के भीतर बंद करने का निर्देश दिया. विशेष उल्लेखनीय है कि, कल 29 सितंबर को रोहित पवार का जन्मदिवस है. इससे ठीक एक दिन पहले उनकी कंपनी के प्लाँट पर यह कार्रवाई हुई है. जिसे लेकर विधायक रोहित पवार ने कहा कि, उनके जन्मदिवस पर सरकार ने उन्हें ‘गिफ्ट’ दिया है और अब जनता द्बारा सरकार को ‘रिटर्न गिफ्ट’ दिया जाएगा.