महाराष्ट्रमुख्य समाचार

दारु से सस्ता दूध

कैसे चलेगा-खोत का सवाल

कोल्हापुर/दि.19- रयत क्रांति संगठन के सदाभाउ खोत ने दारु से सस्ते दूध पर सवाल उठाया है. उन्होंने मांग की है कि दारु के एक क्वॉर्टर हेतु जितने पैसे लगते हैं, उतने पैसे 1 लीटर दूध का दाम करें. इंदापुर तहसील के वरकुटे बुद्रुक के किसान सम्मेलन में खोत बोल रहे थे. उन्होंने साफ गोई से कहा कि, हमें शराब की एक बोतल जितने पैसे नहीं चाहिए. एक क्वॉर्टर खरीदने जितने पैसे लगते हैं, उतनी रेट 1 लीटर दूध को देनी की मांग खोत ने की. गाय के दूध को प्रति लीटर 75 रुपए और भैंस के दूध हेतु 125 रुपए प्रति लीटर की रेट खोत ने मांगी. इससे महंगाई भी नहीं बढेगी. किसानों को भाव अच्छा मिला तो महंगाई जरुर कम होगी. खेतों में काम करनेवाले लोगों को ही महंगाई डायन सर्वाधिक सताती है.
एक सवाल के उत्तर में उन्होंने संजय राउत को दादा कोंडके पार्ट 2 बताया. उन्होंने कहा कि कोंडके ने इच्छा माझी पूरी करा नाटक किया था. उसका दूसरा भाग संजय राउत हैं.
उन्होंने किसानों के पैसे बकाया रखने वाली चीनी मिलों के सामने जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी. इसके लिए 30 जून तक मुद्दत दी है. 1 जुलाई को मिलों के बाहर धरना आंदोलन शुरु किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button