अमरावतीमुख्य समाचार

कल से लॉकडाउन में भी खुली रहेंगी दूध डेअरिया

सुबह 7 से 11 बजे तक चार घंटे खुले रहने की छूट मिली

  • अंतर्गत कामकाज के लिए बैंक भी रहेंगे शुरू

  • जिलाधीश कार्यालय ने नया शुध्दीपत्रक किया जारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – इस समय जिले में 15 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू करते हुए कडे प्रतिबंधात्मक नियम जारी किये गये है. जिसमें कुछ बदलाव करते हुए जिला प्रशासन द्वारा शुध्दीपत्रक जारी किया गया है. जिसके तहत लॉकडाउन काल के दौरान सभी दूध डेअरियों को रोजाना सुबह 7 से 11 बजे तक चार घंटे के लिए खुले रहने की अनुमति दी गई है. इस दौरान दूध संकलन तथा दूध व दूग्धजन्य पदार्थों की बिक्री का काम किया जा सकेगा और लोगबाग दूध डेअरियों पर जाकर अपनी जरूरत का सामान खरीद सकेंगे. ऐसा अपर जिला दंडाधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे द्वारा जारी किये गये शुध्दीपत्रक में कहा गया है.
इसके अलावा बैंक, पतसंस्था, पोस्ट ऑफिस तथा स्टॉक मार्केट से संबंधित सेवाओं को केंद्र सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार तथा तय किये गये समयानुसार अपने अंतर्गत कामकाज के लिए खुले रहने की अनुमति दी गई है. साथ ही ग्राहकों को ऑनलाईन सेवा देने का आदेश दिया गया है.

Related Articles

Back to top button