लाखों गुरूभक्तों ने दी राष्ट्रसंत को मौन श्रध्दांजलि
दो मिनट के लिए पूरी तरह स्तब्ध रहा गुरूकूंज व मोझरी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – मानवता के महान पूजारी राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के 53 वें पुण्यतिथि महोत्सव के अवसर पर आज सोमवार 25 अक्तूबर की दोपहर 4.58 बजे पर लाखों गुरूभक्तों द्वारा अपने गुरूदेव को मौन श्रध्दांजलि अर्पित की गई. ऐसे में गुरूकूंज व मोझरी परिसर शाम 4 बजकर 58 मिनट से 5 बजे तक पूरे दो मिनट के लिए पूरी तरह से निशब्द और स्तब्ध रहा. इस वर्ष गुरूकूंज आश्रम में ध्यानगुरू डॉ. कमलेश पटेल की प्रमुख उपस्थिति में मौन श्रध्दांजलि का कार्यक्रम आयोजीत किया गया. वहीं सभी गुरूदेव भक्तों ने अपने-अपने घरों व शहरों में ही रहकर राष्ट्रसंत को मौन श्रध्दांजलि दी. यह निर्णय कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए श्री गुरूदेव सेवा मंडल द्वारा लिया गया था. हालांकि प्रतिवर्ष गुरूकूंज मोझरी में आयोजीत होनेवाले इस मौन श्रध्दांजलि कार्यक्रम के लिए लाखों गुरूदेव भक्तों का हुजुम उमडता है और लाखों लोगोें की उपस्थिति के बावजूद मौन श्रध्दांजलि के समय इस परिसर में निरव शांतता रहती है. वहीं इस वर्ष भी मौन श्रध्दांजलि के समय पूरी तरह से सन्नाटा था.