एमआईएम को राज्य में मिला नया दोस्त, सभी संसदीय सीटों पर लडेंगे चुनाव
एमआईएम प्रमुख सांसद ओवैसी ने किया ऐलान
छत्रपति संभाजीनगर दि.10 – महाराष्ट्र में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लीमिन को एक नया राजनीतिक दोस्त मिल गया है. ऐसे में अब पार्टी द्बारा महाराष्ट्र की सभी संसदीय सीटों पर चुनाव लडने की तैयारी की जा रही है. इस आशय की घोषणा एआईएमआईएम के प्रमुख व सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने विगत सोमवार को की.
धुलिया में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सांसद ओवैसी ने चिखलठाणा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि, राजनीति में कोई भी किसी का हमेशा दोस्त या दुश्मन नहीं रहता. किसी समय नितेशकुमार बिहार में भाजपा के साथ थे और अब वे भाजपा के खिलाफ बोल रहे है. साथ ही अब नितेशकुमार ने कांगे्रस पार्टी को नाटक कंपनी करार दिया. इसी तरह सबका साथ की बात कहते हुए संविधान की शपथ लेने वाले प्रधानमंत्री हमेशा एक ही धर्म के बारे में बात करते है और सबसे बडा सवाल यह भी है कि, प्रधानमंत्री द्बारा किसी फिल्म का प्रमोशन कैसे किया जा सकता है. कुलमिलाकर स्थिति यह है कि, देश में इन दिनों हिंदूत्व को लेकर स्पर्धा बढ गई है. जिसकी वजह से कट्टरवाद का माहौल लगातार बढ रहा है, जो आगे चलकर खतरनाक हो सकता है.