मन व्यथित है लेकिन ना उम्मीद नहीं
-
कोरोना का संकट भी जल्दी ही दूर होगा
-
मन मसोसकर पूरी भक्तिभाव मेें लगे विदर्भ के राजा के सिपाही
-
सेनापति दिनेश बुब के साथ खास बातचीत
अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.२२- वर्तमान घडी में कोरोना महामारी (Corona epidemic) का संकट पूरे विश्व पर मंडराया हुआ है. हालात काफी बिगडते जा रहे है. इस विपदा की घडी में विघ्रहर्ता श्री गणेश ही पूरे विश्व को इस महामारी से तार सकते है. कोरोना का संकट भी जल्द ही दूर होगा मन व्यथित है लेकिन ना उम्मीद नहीं मन मसोसकर पूरी भक्ति भाव में लगे है. विदर्भ के राजा के सिपाही इस आशय का विचार विदर्भ के राजा के सेनापति व न्यू आजाद गणेश उत्सव मंडल के संस्थापक पार्षद दिनेश बुब (Dinesh Boob) ने दैनिक अमरावती मंडल से साझा किया.
उन्होंने इस बात का विशेष उल्लेख किया कि , इस बार गणेश उत्सव (Ganesh Festival) का त्यौहार पूरी तरह से फिका नजर आ रहा है. कोरोना महामारी का ग्रहण टला नहीं विघ्रहर्ता कोरोना का ग्रहण विश्व से हटाए. न्यू आजाद गणेश उत्सव मंडल के संस्थापक व पार्षद दिनेश बुब ने गणेश उत्सव को लेकर कहा कि, कोरोना महामारी की वजह से लोगों में उत्साह नहीं है. बाजार बंद पडे है, ७० प्रतिशत लोग बेरोजगार (Unemployed) हो गए है. शहर में रौनक नहीं है फिर भी गणेश उत्सव मनाया जाएगा. न्यू आजाद गणेश मंडल द्वारा पिछले ३८ वर्षो से गणेश उत्सव धूम-धाम से मनाया जाता है.जिसमें धार्मिक,पौराणिक,ऐतिहासिक मंदिरों की झाकियां का प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है. इस वर्ष कोरोना महामारी (Corona epidemic) के चलते गणेश उत्सव सादगी के साथ मनाया जाएगा. कोरोना मरीजों के लिए मंडल द्वारा प्लाज्मा डोनेशन के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा. व विविध सामाजिक उपक्रम के साथ गणेश उत्सव (Ganesh Festival) मनाया जाएगा.
पार्षद दिनेश बुब ने आगे कहा कि, कोरोना के चलते १०० प्रतिशत पंडाल मंडल द्वारा स्थापित किया जाता था किंतु अब पंडाल २ प्रतिशत तक सिमट कर रह गया है. पहले २३ फुट की गणेश मूर्ति स्थापित की जाती थी. अब केवल इस वर्ष ढाई फुट की मूर्ति स्थापित की जाएगी. न्यू आजाद मंडल द्वारा पूरे वर्ष भर पर्यावरण पूरक कार्यक्रम मनाए जाते है. इसी प्रकार सामाजिक कार्य भी किए जाते है. पिछले १० वर्षो से मंडल द्वारा मानवीय जीवन में काम में आने वाला उपक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें न्यू आजाद मंडल परिसर में जिन लोगों के उपयोग में वस्तुएं नहीं आ रही जिसे मंडल परिसर में छोड जाए, और जो वस्तु काम की है उसे ले जाए यह उपक्रम पिछले १० वर्षो से मंडल द्वारा चलाया जा रहा है.
युवा नेता दिनेश बुब पिछले २० वर्षो से महानगरपालिका (Municipal corporation) में पार्षद है और न्यू आजाद गणेश उत्सव मंडल के संस्थापक है. गणेश उत्सव को लेकर उन्होंने कहा कि, पिछले साल की अपेक्षा इस साल कार्यकर्ताओं में भी उत्साह की कमी है. आज शाम विदर्भ के राजा को मंडल परिसर में स्थापित किया जाएगा. अलग-अलग वाहनों में जाकर सादगी से विदर्भ के राजा का आगमन होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर विदर्भ के राजा की स्थापना की जाएगी. पूरे १० दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के निर्देश की वजह से कार्यक्रम नहीं लिए जाएगें. किंतु कोरोना को लेकर प्लाजमा डोनेशन के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा. पहली बार ऐसा मौका आया है जब गणेशोत्सव पर माहौल पूरी तरह से ठंडा नजर आ रहा है. गणेश भक्तों को काफी बेसब्री से इस त्यौहार का इंतजार रहता है. लेकिन इस बार यह त्यौहार ऐसी घडी में आया है जब पूरा राज्य सहित पूरा देश दिखायी नहीं देने वाली महामारी का सामना कर रही है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी तरह इस बार राज्य सरकार व जिला प्रशासन को सहयोग देने के लिए न्यू आजाद गणेश मंडल तत्पर रहेगी. गणेश उत्सव के दौरान न्यू आजाद गणेश मंडल की ओर से नागरिकों के बीच जनजागृति करने का भरकस प्रयास किया जा रहा है.
Pokie Mate Casino VIP
The Pokie Mate Casino VIP program is an excellent way for players to get the most out of their gaming experience. With exclusive bonuses, special promotions, and access to unique tournaments, it’s a great opportunity for serious gamers looking to take their playtime up a notch. Whether you’re just getting started or have been playing at online casinos for years, signing up as a VIP player with Pokie Mate https://pokie-mate.casinologin.mobi/ will give you something extra that other players don’t have access too. So why not become one today? You won’t regret it!