मिनी आयटीआय का ‘लंपट‘ संचालक गिरफ्तार
डिप्लोमा करने आयी लडकी से की अनैतिक मांग, चंद्रपुर की घटना
चंद्रपुर/प्रतिनिधि दि.८ – मिनी आयटीआय(ITI) में सिलाई कला का प्रमाणपत्र लाने हेतु गयी एक युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए उससे अनैतिक मांग करनेवाले मिनी आयटीआय संचालक के खिलाफ पास्को अंतर्गत अपराध दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गोंडपिंपरी में एक निजी मिनी आयटीआय है. जिसे कोंढाणा निवासी अमित अलोणे नामक व्यक्ति चलाता है. यहां पर सिलाई-कढाई का प्रशिक्षण दिया जाता है. जहां पर करंजी गांव निवासी दो युवतियों ने सिलाई क्लास में प्रवेश लिया था और उनकी परीक्षा भी हो गयी थी. जिसके बाद रविवार को ये दोनों युवतियां अपना डिप्लोमा प्रमाणपत्र लाने हेतु आयटीआय में पहुंची. जहां पर संचालक अमित लोणे ने एक युवती को दूसरे कमरे में बैठकर मासिक धर्म के बारे में विस्तारपूर्वक लिखने कहा. वहीं एक अन्य कमरे में वह दूसरी युवती के साथ छेडछाड का प्रयास करते हुए उसे अश्लील फोटो व वीडियो दिखाने लगा और १० हजार रूपये देने की लालच दिखाते हुए उसने उससे शरीरसुख की मांग की. जिससे इन्कार करते हुए उस युवती ने दूसरे कमरे में रहनेवाली अपनी सहेली को आवाज दी और दोनोें वहां से जैसे-तैसे बचकर भागी. जिसके बाद इस मामले को लेकर गोंडqपपरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी और पुलिस ने आरोपी अमित अलोणे को गिरफ्तार किया. जिसके बाद अदालत ने उसे १४ दिन न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश जारी किया.