महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मिनी ट्रक टकराया एसटी बस से

खामगांव/दि.27– खराब एसटी बस को दूसरी बस से टोल किए जाते समय तेज रफ्तार मिनी ट्रक उससे जा टकराया. जिसमें चालक नईम शाह कयूम शाह की मृत्यु हो गई. यह हादसा खामगांव-पिंपलगांव रोड के राहुड मोड पर शुक्रवार तडके हुआ. एसटी बस चालक अरविंद पंडित दामोदर की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. शिकायत में कहा गया कि नईम शाह की लापरवाही से बस का 45 हजार रुपए का नुकसान हुआ है.

Back to top button