महाराष्ट्रमुख्य समाचार
मंत्री आठवले ने तुनिषा के परिजनों से की भेंट

मुंबई / दि.२९-केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के परिजनों से भेंट देकर सांत्वना दी. इस समय तुनिषा की मृत्यु के लिए जिम्मेदार आरोपी शीजान खान को फांसी की सजा देने की मांग तुनिषा की मां ने मंत्री रामदास आठवले से की.