मंत्री गडकरी के पूर्व स्वीय सहायक बने भाजपा के चुनाव संयोजक
नागपुर/दि.22- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पूर्व स्वीय सहायक सुधीर देउलगांवकर को भाजपा के चुनाव संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आने वाले चुनाव में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. इस संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पत्र जारी किया है. देउलगांवकर को भाजपा के चुनाव विभाग प्रदेश संयोजक पद की जिम्मेदारी दी गई है. आगामी लोकसभा, विधानसभा तथा स्थानीय निकायों के चुनाव की दृष्टि से भाजपा ने राज्य में संगठन मजबूति पर जोर दिया है. चुनावों दौरान प्रचार नियोजन, प्रत्यक्ष प्रचार, आचारसंहिता का पालन करने के साथ विविध विषयों के लिए भाजपा द्वारा नियोजन किया जाएगा. इस दृष्टि से देउलगांवकर की नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है. देउलगांवकर कई वर्षों तक नितिन गडकरी के स्वीय सहायक थे. कुछ साल पहले व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने यह जिम्मेदारी छोड दी थी. इसके बाद उन्होंने विविध सामाजिक उपक्रम भी चलाए थे. देउलगांवकर ने इसके पहले भी चुनाव से संबंधित काम करने से उनका चयन किया गया, ऐसा माना जा रहा है.