विधान परिषद में दानवे के आरोप पर मंत्री लोढा ने दर्शायी इस्तीफे की तैयारी
उपसभापति निलम गोर्हे ने की मध्यस्थता
नागपुर/दि.20- विधान मंडल के उच्च सदन विधान परिषद में विधायक अंबादास दानवे ने मंत्री मंगलप्रभात लोढा व उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. जिससे संतप्त होकर मंत्री लोढा ने सभागृह के भीतर ही कोरे कागज पर दस्तखत करते हुए अपना इस्तीफा देने की तैयारी दर्शायी. साथ ही कहा कि, अंबादास दानवे द्वारा उन्हें लेकर सदन के भीतर जो आरोप लगाए गए है, उनके सबूत पेश किये जाये. अन्यथा उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाये. साथ ही मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने कहा कि, वे विगत 10 वर्षों से अपने परिवारिक व्यवसाय की ओर ध्यान नहीं दे रहे और 30 वर्षों से विधान परिषद के सदस्य है. इन दिनों उनका बेटा मुंबई ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में अपना व्यवसाय करता है और कानूनी रुप से कामकाज व उद्योग करते हुए पैसा कमाना कोई गलत काम नहीं है. ऐसे मे किसी ने भी किसी को लेकर बिना सबूत के कोई आरोप नहीं लगाने चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, अंबादास दानवे में मंत्रिमंडल के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के साथ ही मंगलप्रभात लोढा का नाम लेकर उन पर मुंबई में कई स्थानों पर जमीने हथियाकर अवैध निर्माण करने और घरों की विक्री करने के संदर्भ में आरोप लगाया था.