अमरावतीमुख्य समाचार
राज्यमंत्री बच्चू कडू की अदालत में पेशी
वर्ष 2005 में सीएम के सामने किया था मटके फोडो आंदोलन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – वर्ष 2005 में 5 अप्रैल को राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा अमरावती के दौरे पर आने पर तत्कालीन विधायक व मौजूदा राज्यमंत्री बच्चु कडू एवं उनके सहयोगियों द्वारा मुख्यमंत्री के सामने मटके फोडो आंदोलन किया गया था. साथ ही सीएम की बैठक में बिना अनुमति घुसते हुए हंगामा मचाया गया था और पुलिस के साथ गाली-गलौच भी की गई थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा सभी आंदोलनकारियों के खिलाफ धारा 353, 143, 147, 294, 506, 332 व 186 तथा मुंबई पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज किया. साथ ही जांच पूरी करने के बाद अदालत के समक्ष दोषारोपपत्र पेश किया गया. अदालत में एड. अनिल विश्वकर्मा, एड. अनिरूध्द लढ्ढा व एड. श्रीकांत गोहल ने राज्यमंत्री बच्चु कडू की ओर से पैरवी करते हुए उनका पक्ष रखा.