अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड के चलते अनाथ हुए भाई-बहन के घर पहुंचे राज्यमंत्री बच्चु कडू

दोनों बच्चों की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी उठायी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – जिले की चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत ईनायतपुर निवासी जागृति राजेश धोंडे (13) व सुशांत राजेश धोंडे (11) नामक भाई-बहन कोविड संक्रमण काल के दौरान अनाथ हो गये. इस बात का पता चलते ही क्षेत्र के विधायक तथा राज्य के राज्यमंत्री बच्चु कडू तुरंत ही ईनायतपुर गांव पहुंचे और उन्होंने इन दोनों बच्चों से मुलाकात करते हुए उनके संगोपन में हर संभव मदद करने और उनकी शिक्षा का पूरा खर्च उठाने की बात कही.
बता दें कि, ईनायतपुर निवासी राजेश सुधाकर धोंडे का इससे पहले वर्ष 2011 में एक बीमारी के चलते निधन हो गया था. जिसके बाद उनकी पत्नी वैशाली राजेश धोंडे अपने दोनों बच्चों का मेहनत-मजदूरी करते हुए पालन-पोषण कर रही थी, लेकिन विगत मई माह के दौरान वैशाली धोंडे कोविड संक्रमण के चपेट में आ गयी और 16 मई को वैशाली धोंडे की संक्रमण के चलते मौत हो गई. ऐसे में जागृति व सुशांत नामक भाई-बहन पूरी तरह से अनाथ हो गये, जो फिलहाल अपने दादा-दादी के पास रह रहे है. जिनके बारे में जानकारी पता चलते ही राज्यमंत्री बच्चु कडू तुरंत ही ईनायतपूर गांव पहुंचे और उन्होंने धोंडे परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन देते हुए इन दोनों बच्चों की पढाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाने की बात कही.
बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा कोविड संक्रमण काल के दौरान अनाथ हुए बच्चों के संगोपन हेतु योजना चलायी जा रही है. इस योजना का लाभ भी इन बच्चों को दिलाने का निर्देश भी स्थानीय प्रशासन को दिया. इस अवसर पर प्रहार के पदाधिकारी दीपक भोंगाडे, राहुल धोंडे, विष्णु घोम, पुलिस पाटील अमोल घोम व जयश्री धोंडे तथा ग्रापं सदस्य उज्वल धोंडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button