मुंबई/अमरावती दि.28 – राज्य में कोरोना का संक्रमण दिनों दिन बढता ही जा रहा है. उपाय योजना के तहत राज्य के अनेक जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है तथा रात में संचारबंदी भी लागू कर दी गई है. अभी कुछ ही दिनों पूर्व राज्य के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना बाधित हुए. राज्य मंत्री बच्चू कडू भी उसी दरमियान दूसरी बार कोरोना बाधित हुए थे. वे भी दो बार कोरोना महामारी की चपेट में आ गए थे. अब तीसरी बार उन्होंने बुखार आने व शरीर में पीडा होने पर जांच करवायी जिसमें डॉक्टर ने उन्हें होम क्वांरटाइन होने की सलाह दी.
राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अपने ट्विटर पर यह जानकारी दी साथ ही यह भी कहा कि तीन दिनों तक मुझ से कोई भी न मिले. शरीर में पीडा होने पर व बुखार के चलते मैनें रैपिड एंटिजन टेस्ट की है. हालांकि वह टेस्ट निगेटिव आयी है किंतु डॉक्टरों ने मुझे होम क्वांरटाइन होने की सलाह दी है. जिसमें तीन दिनों तक मुझे कोई भी कांटेक्ट न करे और ना ही मिलने के लिए आए ऐसी जानकारी उन्होंने ट्विटर अकाउंट द्बारा दी.