अमरावतीमुख्य समाचार

राज्यमंत्री बच्चू कडू करेंगे वस्तोद्योग मंत्री से मुलाकात

मिल कामगारों के मुद्दे को उठाएंगे

परतवाड़ा/दि.६– केंद्र के भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते एनटीसी की देश में चलायी जानेवाली २३ मिलों के कामगारों पर भूखमरी की नौबत आन पड़ी है. इन २३ मिलों में अचलपुर के फिन्ले मिल का भी समावेश है. इसी संबंध में हाल ही मं राज्यमंत्री बच्चू कडू की अध्यक्षता में अचलपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में राज्यमंत्री बच्चू कडू ने मिल प्रशासन को आडे हाथ लिया. मिल कामगारों को दिए जानेवाले वेतन को लेकर भी अपनी नाराजगी प्रकट की. बैठक में एनटीसी बोर्ड अध्यक्ष के साथ बच्चू कडू ने चर्चा की. जिसमें १४ सितंबर को दिल्ली में होनेवाली बैठक में हल निकाले जाने की संभावना जतायी गयी. वहीं मिल कामगारों के अधिकारों के लिए राज्यमंत्री बच्चू कडू ने भी शीघ्र भारत सरकार के वस्त्रोद्योग मंत्री से मुलाकात करने की बात कहीं.

Back to top button