अमरावतीमुख्य समाचार

राज्यमंत्री बच्चु कडू हजारों किसानों के साथ रवाना हुए दिल्ली के लिए

दुपहिया रैली लेकर रवाना हुआ जत्था

अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – इस समय समूचे देश में कृषि कानूनों के खिलाफ रोष व संताप की लहर है तथा पंजाब, राजस्थान व हरियाना के किसानों द्वारा दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन शुरू किया है. इस आंदोलन को समर्थन देने हेतु अपने हजारों कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ महाराष्ट्र के राज्यमंत्री बच्चु कडू (Minister State Bachchu Kadu) बाईक रैली लेकर अमरावती से दिल्ली हेतु रवाना हुए है.
राज्यमंत्री बच्चु कडू ने विगत दिनोें केंद्र सरकार को तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि, यदि सरकार के कृषि कानूनों को वापिस नहीं लिया, तो वे शुक्रवार 4 दिसंबर को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की कर्मभुमि गुरूकूंज मोझरी से बाईक रैली लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अपनी इस घोषणा के अनुरूप 4 दिसंबर को राज्यमंत्री बच्चु कडू गुरूकूंज मोझरी पहुंचे. जहां पर सर्वप्रथम अमरावती-नागपुर हाईवे पर चक्काजाम आंदोलन किया गया. जिसकी वजह से इस हाईवे पर करीब आधे घंटे तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. पश्चात हजारों किसानों का जत्था दुपहिया रैली की शक्ल में दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

Related Articles

Back to top button