बाधित क्षेत्रों का तत्काल पंचनामा कर नुकसान भरपाई के प्रस्ताव प्रस्तुत करें
राज्यमंत्री बच्चू कडू ने लिया नुकसान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा
-
जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू के निर्देश
अमरावती/दि.२०- वापसी की बारिश से पहले कीट के प्रकोप से सितंबर व अक्तूबर माह में खेती व खेत फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इस विपदा से किसानों को राहत दिलाने के लिए सरकार किसानों के साथ खड़ी है. किसानों को नुकसान का मुआवजा मिल सके इसके लिए पंचनामा करने के निर्देश देने के साथ ही मदद दीपावली से पहले दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. इस आशय की जानकारी जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दी.
नांदगांव खंडेश्वर तहसील में अतिवृष्टि से नुकसान हुए ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर खेत फसलों का प्रत्यक्ष तौर पर निरीक्षण किया. इस दौरे में उनके साथ जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी विजय चवाले के अलावा राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि वापसी की बारिश ने राज्य के सभी हिस्सों में किसानों के खेत की फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान किया है. इस आपदा से पहले कीट के प्रकोप का किसानों को सामना करना पड़ा. सोयाबीन काली पड गई और सोयाबीन का ढेर भी पानी में भीगने से खराब हो गया. कपास के बोंड भी खराब हो गए. तुअर का भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. खेत फसलों के नुकसान का मुआवजा देने के लिए भरकस प्रयास किए जाएंगे. इस दौरे में राज्यमंत्री कडू ने जनुना, टिमटाला, खिरसाना, सावनेर के नुकसान प्रभावित खेत परिसर में जाकर फसलों का जायजा लिया..