राज्यमंत्री बच्चू कडू के पास की न्याय की मांग करते हुए
धनेगांव में किसान ने लगाया मौत को गले
अमरावती/दि.२२-जिले के अंजनगांवसुर्जी तहसील में आनेवाले धनेगांव के किसान द्वारा राज्यमंत्री बच्चू कडू से न्याय पाने की मांग करते हुए सुसाईड नोट लिखकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. जिससे अंजनगांव सुर्जी तहसील में सनसनी मच गई है.
मिली जानकारी के अनुसार धनेगांव में रहनेवाले किसान अशोक भुयार ने अपने खेत का संतरा बहार अंजनगांवसुर्जी के दो व्यापारियों को बेचा था. लेकिन किसान को व्यापारियों ने खेत में शराब पीलाकर संतरा बिक्री के पैसे ना देते हुए रसीदों पर जबरन हस्ताक्षर लिए. इतना ही नहीं तो किसान के साथ व्यापारियों ने मारपीट भी की. इस संबंध में शिकायत देने के लिए धनेगांव के पुलिस पाटिल व किसान अशोक भुयार १८ दिसंबर को अंजनगांव पुलिस थाना पहुंचे. यहां पर शिकायतकर्ता को बीट जमादार और थानेदार ने मारपीट की. इस बारे में किसान अशोक भुयार ने आत्महत्या करने से पूर्व राज्यमंत्री के नाम लिखी चिट्ठी में उल्लेख किया. इसके बाद किसान ने बोराला गणपति मंदिर परिसर के एक खेत में जाकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली. किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही सैंकड़ों नागरिक अंजनगांव पुलिस थाने में जमा हो गए. इस मामले में संतरा व्यापारियों द्वारा पैसे नहीं दिए जाने की बात का उल्लेख भी सुसाइड नोट में किया गया है. जिसके बाद संतप्त नागरिकों ने थानेदार व बीट जमादार के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे को जानकारी मिलते ही वे अपने दलबल के साथ अंजनगांव पुलिस थाने में डेरा जमाए बैठे हुए है. पुलिस थाने में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में एक पुलिस कर्मचारी मृत किसान को पीटता नजर आने की बात स्पष्ट हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा मचाना शुरू किया. इस दौरान जब तक संतरा बिक्री व्यवहार में दो व्यापारियों द्वारा धोखाधडी किए जाने पर तथा बीट जमादार दीपक जाधव के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया जाता, तब तक शव कब्जे में नहीं लेने की भूमिका किसानों ने ले रखी थीं. मृतक किसान के बेटे गौरव भुयार की शिकायत पर अंजनगांव पुलिस ने पुलिस उपनिरीक्षक दीपक जाधव, अंजनगांवसुर्जी के दोनों संतरा व्यापारी शेख अमिन, शेख गफूर के खिलाफ धारा ३०६, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पुलिस उपविभागीय अधिकारी मोरे को सौंपी जाने की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे ने दी. मृतक किसान ने राज्यमंत्री बच्चू कडू के नाम लिखी चिट्टी मामले पर राज्यमंत्री कौनसी भूमिका लेते है, इस ओर जनता की निगाहें टिकी हुई है.