रत्नागिरी/दि.12 – जिले के नाणार रिफायनरी प्रकल्प को लेकर एक बार फिर माहौल गरमाता नजर आ रहा हैं. मिली खबर के अनुसार रविवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के दौरे के समय एक घटना हो गई. जिसमें प्रकल्प विरोधी जोशी नामक नेता ने प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत को जिंदा जला कर मार डालने की धमकी दी. जिससे पूरे कोंकण में खलबली मची हैं. बडी बात यह है कि, यह धमकी पुलिस के सामने दी गई.
* सोशल मीडिया पर वायरल
जोशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिससे पुलिस ने अब जांच के आदेश दिये हैं. कोंकण के विशेष पुलिस महानिरीक्षक संजय मोहिते ने भी ध्यान दिया हैं. घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. मोहित गर्ग ने नामदार सामंत से चर्चा की. अधिक पडताल की जा रही हैं. इस बीच नाणार के बाद बारसू-सोलगांव रिफायनरी को लेकर भी लोकल्स में असंतोष का वातावरण बन रहा हैं.