मुख्य समाचारविदर्भ

भारतीय टीम के पाक दौरे पर मंत्रीजी खामोश

क्रिकेट बोर्ड को करने दे फैसला

नागपुर/ दि.20 – देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशिया कप स्पर्धा के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पाक दौरे पर चुप्पी साध ली. सिर्फ इतना कहा कि, क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस बारे में निर्णय करेगा. ठाकुर दो दिन के दौरे पर यहां पधारे. नागपुर में जी-20 की परिषद में भाग लेने के लिए वे आये हैं. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. ठाकुर ने पाकिस्तान दौरे के बारे में कहा कि, पहले बोर्ड को फैसला करने दे, उसके बाद खेल और गृह मंत्रालय निर्णय करेगा. उल्लेखनीय है कि, बोर्ड के सचिव जय शाह ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाने की घोषणा कर रखी है. पाक बोर्ड के रमिज राजा ने भी भारत में होने वाली वन डे स्पर्धा का बहिष्कार करने की धमकी दी थी.
हरभजन सिंह ने की आलोचना
भारत के पूर्व टेस्ट स्पीनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के पाकिस्तान कतई न जाने की बात कही. उन्होेंने पाकिस्तान की यह कहते हुए आलोचना की कि, भारत ने पाकिस्तान का बायकॉट किया तो चलेगा. पाकिस्तान को भारत की आवश्यकता पडेगी. वहां की परिस्थिति सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं. हरभजन ने कहा कि उनकी राय में टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button