महाराष्ट्रमुख्य समाचार
पालकमंत्री ठाकुर ने सीएम आवास पर किये गणेश दर्शन

मुंबई/दि.16- गत रोज राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा अमरावती की जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के मुंबई स्थित सरकारी आवास ‘वर्षा’ बंगले पर जाकर वहां स्थापित भगवान श्री गणेश के दर्शन किये. साथ ही विघ्नहर्ता विनायक के समक्ष समूचे मानव जाति पर आये कोविड संक्रमण के खतरे तथा राज्य पर आये अतिवृष्टि व बाढ के संकट को दूर करने की प्रार्थना की. इस समय मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे, पुत्र व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड तथा गृहराज्यमंत्री सतेज उर्फ बंटी पाटील आदि उपस्थित थे.