अमरावतीमुख्य समाचार

मंत्री ठाकुर ने वटपूर्णिमा पर किया ट्विट

कहा मैं सावित्री की अनुयायी

अमरावती/दि.२४ – राज्य की महिला व बालकल्याण मंत्री एवं पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने गुरुवार को वटपुर्णिमा के दिन एक बेहतरीन सामाजिक संदेश ट्विट के जरिए दिया है.
अपने ट्विट के जरिए एड. यशोमति ठाकुर ने उनको प्रेरणा देनेवाली सावित्रीबाई के बारे में जानकारी दी है. एड. ठाकुर ने कहा कि यह सावित्री आप सभी को अज्ञानता के जाल से बाहर निकालेगी. आपकी मृत हो चुकी बुद्धी को जीवित करने की क्षमता सावित्री में है. मैं सावित्री की अनुयायी हूं. इस महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश के साथ ही पालकमंत्री ठाकुर ने सावित्रीबाई फुले की एक तस्वीर भी पोस्ट की है.

Back to top button