अकोलामुख्य समाचार

नाबालिग दोस्त ने रूम पार्टनर की गला रेतकर की हत्या

अकोला शहर की घटना

अकोला/दि.२० – शहर के सिविल लाईन पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले शास्त्रीनगर परिसर में एक नाबालिग दोस्त ने अपने रूम पार्टनर रहनेवाले दोस्त की गला रेतकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. मृतक का नाम प्रतिक लवंगे बताया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक प्रतिक और आरोपी दोनों बुलढाणा जिले के रहनेवाले है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार शहर के सिविल लाईन पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले शास्त्रीनगर परिसर में एक कमरे में बुलढाणा जिले के दो नाबालिग युवक नीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए रह रहे थे. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थीं. १७ जून को दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी विवाद में प्रतिक लवंगे की उसके ही दोस्त ने गला रेतकर हत्या कर दी. सिविल लाईन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button