
-
दो युवकों को लिया गया हिरासत में
अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – दो युवकों द्बारा नाबालिग का अपहरण कर उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर पोहरा जंगल में ले जाकर उसके कपडे उतारने का मामला सामने आया है. इस बीच नाबालिग द्बारा हल्लाबोल करने के बाद गश्त लगा रहे पुलिस की टीम ने जंगल की दिशा में दौडकर बालिका को सुरक्षित छूडा लिया और दोनों युवकों को हिरासत में लिया. गिरफ्तार किये गये आरोपी लक्ष्मीनगर निवासी लंकेश गजभिये, शोभा नगर निवासी अनिकेत वानखडे बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय नाबालिग के माता-पिता काम पर गये थे. इस समय दोपहर के समय वह अकेली घर में थी. इस समय अनिकेत व लंकेश दोनों नाबालिग के घर पहुंचे व बताया कि, उसकी मां को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसके बाद दोनों युवक उसे मोटर साइकिल पर बिठाकर पोहरा मार्ग के वैष्णव देवी मंदिर के पीछे जंगल में ले गये. इस समय नाबालिग दोनों का प्रतिकार कर रही थी. फिर भी दोनों ने उसे खींचते हुए जंगल में ले गये और सुनसान जगह देखकर नाबालिग के कपडे उतारने शुरु किये. जिससे घबराई नाबालिग ने शोर मचाना शुरु किया. तभी गश्ती पर रहने वाले पुलिस कर्मचारी रुपेश खंडारे व होमगार्ड स्वप्नील भांगेे घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया और नाबालिग को सुरक्षित छूडा लिया. इस बारे में थानेदार पुंडलिक मेश्राम को जानकारी दी गई. पुलिस का दल घटनास्थल पहुंचा इसके बाद दोनों युवकों के साथ मोटर साइकिल भी जब्त की गई. वहीं नाबालिग को सुरक्षित थाने में लाया गया. नाबालिग से जब महिला पुलिस कर्मचारी ने पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई. जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर दोनों युवकों को हिरासत में लिया. हालाकि इस समय दोनों युवकों ने शुरुआत में पुलिस को अपने आयु कम होने की बात कहते हुए भ्रमित करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने जब अपने तेवर दिखाये तो दोनों ने घटीत घटना व अपनी सही उम्र बताई.