मारपीट के भय से भागा नाबालिग प्रेमी जोडा
पुलिस ने रीवा शहर के लॉज से दोनों को खोज निकाला
नागपुर /दि.30- कक्षा 11 वीं में पढने वाला समीर व कक्षा 10 वीं में पढने वाली स्मिता (दोनों नाम काल्पनीक) एक-दूसरे के साथ प्रेम संबंध में थे और दोनों ही फूटाला तालाब पर मिलने पहुंचे. जहां पर दोनों की काफी देर तक प्रेमालाप करते रहे. इसी दौरान शाम हो गई, तो फिक्र होने के चलते स्मिता के भाई से स्मिता को फोन किया. इस समय भाई का फोन कट करने की बजाय स्मिता ने गलती से रिसिव करते हुए बाजू में रख दिया और भाई ने दोनों की बातचीत सुन ली. यह बात ध्यान में आते ही स्मिता और समीर घबरा गए तथा घर पहुंचने के बाद अपने साथ होने वाली मारपीट से डरकर दोनों ही भाग निकले. जिसके बाद उनकी गुमशुदगी को लेकर मिली शिकायत के आधार पर मानव तस्करी विरोधी पथक ने उन दोनों को मध्य प्रदेश के रीवा शहर के एक लॉज से बरामद करने मेें सफलता प्राप्त की. जिसके बाद दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, समीर को पुलिस द्बारा अपनी हिरासत में लिए जाने पर स्मिता ने पुलिस को बताया कि, वह खुद समीर को भगा ले गई थी तथा समीर उसका प्रेमी है और वे दोनों बडे होने के बाद विवाह भी करने वाले है. यह जवाब सुनकर स्मिता के परिजनों सहित पुलिस कर्मी भी अवाक हो गए. परंतु चूंकि यह अल्पवयीन लडकी को भगाने का मामला है. ऐसे में पुलिस ने समीर के खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.