अकोला/दि.14 – विगत 6 जून को बोरगांव मंजू पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 40 वर्षीय महिला का अधजला शव बरामद हुआ था. जिसे देखकर सहज अनुमान हो गया था कि, किसी व्यक्ति ने इस महिला की हत्या करने के बाद सबूत मिठाने के उद्देश्य से उसके शव को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया था. उसके बाद बोरगांव मंजू पुलिस तथा स्थानीय अपराध शाखा ने मामले की जांच करते हुए इस हत्या का पर्दाफाश किया. जिसमें पता चला कि, मृतक महिला के नाबालिग बेटे ने ही अपनी मां को मौत के घाट उतारा था.
इस मामले की जांच पडताल में पता चला था कि, संगीता राजू रवाले नामक 40 वर्षीय महिला का विवाह वाशिम जिले के ब्राह्मणवाडा में हुआ था. जो विगत लंबे समय से अपने 2 बच्चों के साथ दहीगांव गावंडे परिसर स्थित अपने मायके मेें रह रही थी और उसे 4 जून को आखरी बार दहीगांव गावंडे खेत परिसर के रास्ते से अन्वी मिर्जापुर होते हुए बोरगांव मंजू रेल्वे स्टेशन की ओर जाते देखा गया था. इसके दो दिन बाद 6 जून को इस महिला का क्षत-विक्षत शव झाडियों में पडा मिला. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश करनी शुरु की, तो जांच में पता चला कि, इस महिला के 15 वर्षीय बेटे ने ही आए दिन होने वाले झगडे और रोज पडने वाली डांट-फटकार से गुस्सा होकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया और फिर अपनी करतुत को छिपाने के लिए मां के शव को झाडियों में ले जाकर डालने के साथ ही उस पर पेट्रोल छिडककर आग भी लगा दी.