अमरावतीमुख्य समाचार

मीशो कंपनी के नाम पर बनाया बेवकूफ

महिला के खाते से 31641 उडाए

अमरावती/दि.20– देर से पुलिस स्टेशन पहुंची एक धोखाधडी केस में महिला को मीशो कंपनी का 12 लाख 60 हजार का पुरस्कार का प्रलोभन देकर 31 हजार रुपए की धोखाधडी की गई. इस बारे में फ्रेजरपुरा थाने में 19 जून को प्रतिभा शिंदे ने शिकायत दर्ज कराई है. फ्रॉड उनकी बहन प्रिया राम कुंभार के साथ हुआ. जो पुणे में रहती है. पुलिस ने दोनों मोबाइल नंबर के धारकों के विरुद्ध 419, 420 का केस दर्ज किया है. आरोपियों की खोजबीन उपनिरीक्षक मामनकर कर रही है. सायबर अपराध लगातार बढ रहे हैं.
शिकायत के अनुसार प्रिया राम कुंभार गत सितंबर में अमरावती आई थी. उस समय उनके फोन पर 7044900105 से कॉल आई और कंपनी का प्रथम पुरस्कार मिलने का दावा कर रजिस्ट्रेशन फीस के रुप में 3500 रुपए भरने कहा गया. उन्हें 12 लाख 60 हजार के अवार्ड का झांसा दिया गया. दूसरी बार 9477477089 ने भी अपना नाम पंकज सिंग बताते हुए 10156 रुपए फोन पे के माध्यम से भरने कहा गया. फिर रिजर्व बैंक चेक वेरिफाइ और वेरिफिकेशन के नाम पर 17985 रुपए खाते में ट्रांसफर करवाए. कुंभार को बडे दिनों बाद अपने साथ धोखा होने का एहसास हुआ. उन्होंने पुलिस स्टेशन की राह ली.

Back to top button