अमरावतीमुख्य समाचार

८९ मूल मालिकों को लौटाए मिसिंग मोबाईल

साईबर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.६अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में मोबाईल मिसिंग की शिकायतों की जांच कर मोबाईल ढूंढकर वह मूल मालिकों को लौटाने के निर्देश पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने सायबर पुलिस टीम को दिए थे.
मोबाईल मिसिंग की शिकायतें प्राप्त होते ही सायबर पुलिस टीम के अधिकारी व कर्मचारियों ने मोबाईल को लेकर विस्तृत जांच कर और तकनीकी विशलेषन कर ८ लाख ५० हजार मूल्य के ८९ मोबाईल ढूंढकर निकालने में कामयाबी हासिल की.
आज यह मोबाईल पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, डीसीपी यशवंत सोलंके के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में सभी मोबाईल मूल मालिकों को वितरित किए गए.
मिङ्क्षसग मोबाईल ढूंढकर निकालने में सायबर पुलिस टीम के थानेदार प्रवीण काले के मार्गदर्शन में एपीआई रविंद्र सहारे, जगदीश पाली, चैतन्य रोकडे, दीपक बदरके, शैलेंद्र अर्डक, गजानन पवार, सुधीर चर्जन, संजय धंदर, ताहेर अली, पंकज गाडे, सचिन भोयर, उल्हास टवलारे, प्रशांत मोहोड, गोपाल सोलंखे, मयूर बोरेकर, गजानन डूबे ने की.

Amravati-Police-Amravati-Mandal

Related Articles

Back to top button