लापता शिक्षक का शव तालाब से बाहर निकाला
अमरावती की रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला शव
अमरावती/दि.२९– धारणी पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले हिराबंबई के जिला परिषद स्कूल के शिक्षक का शव दो दिनों बाद अमरावती की रेस्क्यू टीम ने तालाब के पानी से बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार धारणी पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले हिराबंबई जिला परिषद स्कूल में तलेगांव दशासर निवासी बालकृष्ण झिटे बीते दो वर्षों से कार्यरत है. शनिवार को स्कूल छुटने के बाद झिटे अपनी दुपहिया नंबर एमएच-२७ सीपी-१३६२ लेकर गांव से सटे हिराबंबई गांव के तालाब परिसर में गया था. हालांकि बाईक, मोबाईल व चप्पल रखकर वह शिक्षक आखिर कहां गया था. इस बारे में कोई पता नहीं लग पाया था. गांव के नागरिकों ने जब पुलिस पाटिल को इस बारे में बतलाया तो उन्होंने धारणी पुलिस को जानकारी दी. धारणी पुलिस के कर्मचारी प्रवीण बोनडे, बाबूलाल कास्देकर ने घटनास्थल पहुंचे. वहीं ग्रामीणों की मदद से तालाब में शिक्षक को ढूंढना शुरू किया. लेकिन शिक्षक तालाब में नहीं मिला. तालाब की गहरायी ज्यादा रहने से शिक्षक का शव ढूंढने के लिए जिलास्तर से रेस्क्यू टीम बुलायी गयी. जिलाधिकारी पवनीत कौर व राज्य आरक्षित पुलिस बल गट क्रमांक ९ समादेशक हर्ष पोद्दार के आदेश के अलावा निवासी उपजिलाधिकारी नितीन व्यवहारे, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर व पुलिस निरीक्षक मारूति नेवारे के मार्गदर्शन में खोजी व बचाव दस्ता २८ अगस्त की रात ८ बजे धारणी पहुंचा. इसके बाद खोजी व बचाव दस्ते की टीम ने रविवार को हिराबंबई होकर टीम के गोताखोरों की सहायता से शिक्षक का शव बाहर निकाला. रेस्क्यू टीम ने लापता शिक्षक का शव तालाब के गहरे पानी से निकाला गया. इस टीम में दीपक डोलस, दीपक पाल, उदय मोरे, आकाश निमकर, अर्जुन सुरंडे, गणेश जाधव, राजेंद्र शहाकार, गौरव जगताप, दीपक चीलोरकर, प्रफुल भुसारी, गजानन मुंडे, पुरुषोत्तम पुराम का समावेश रहा.