अमरावतीमुख्य समाचार

6 साल बाद लापता महिला का हुआ अपने परिवार से मिलन

सन 2018 में भटकते हुए पहुंच गई थी अमरावती

* मदर टेरेसा आश्रम ने पुलिस की मदद से परिवार को खोज निकाला
अमरावती /दि.25– वर्ष 2018 में स्थानीय अकोली रेल्वे स्टेशन पर मानसिक रुप से विचलित एक महिला इधर से उधर भटकती दिखाई दी थी. जिसे खोलापुरी गेट पुलिस ने भरण-पोषण व संरक्षण हेतु मदर टेरेसा आश्रम में रखवाया था. शुरुआती दौर में उक्त महिला किसी से कोई बात नहीं करती थी. परंतु धीरे-धीरे उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पता चला कि, वह नंदूरबार के वाघोडा गांव की निवासी है और उसका नाम भिवंती मानसिक चौरे है. जिसके बाद मदर टेरेसा आश्रम ने पुलिस की सहायता लेते हुए उक्त महिला के परिजनों से संपर्क कर भिवंती चौरे के बारे में जानकारी दी. जिसे सुनकर उसके परिजनों की खुशी का ठिकाणा न रहा और परिवार के लोग दौडे-भागे अमरावती पहुंचे. जहां पर करीब 6 वर्ष बाद उनकी भिवंती चौरे से मुलाकात हुई. विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती पहुंचने वाले परिजनों ने भिवंती चौरे की बेटी का भी समावेश था. जो सन 2018 में महज 8 वर्ष की थी और अब 14 वर्ष की हो गई है. इस समय भिवंती चौरे और उसकी बेटी एक-दूसरे से लिपटकर काफी देर तक रोते रहे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 में नंदूरबार के वाघोडा गांव की रहने वाली भिवंती चौरे अपने रिश्तेदार महिला के साथ गुजरात में होने वाले किसी संत के प्रवचन में शामिल होने हेतु गई थी. जहां पर वह उक्त महिला से बिछड गई थी और काफी तलाश करने के बाद उसका कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं दूसरी ओर भिवंती चौरे मानसिक अवसाद का शिकार होकर यूं ही किसी एक टे्रन में चढ गई और उस ट्रेन के जरिए अमरावती के नया अमरावती यानि अकोली रेल्वे स्टेशन पर पहुंच गई. जहां पर खोलापुरी गेट पुलिस ने उसे बरामद करते हुए उसे मदर टेरेसा आश्रम में भिजवाया. इस आश्रम में सिस्टर जोशीका व सिस्टर रोशीन ने भिवंती चौरे की सेवा व देखभाल करनी शुरु की. लेकिन काफी पूछताछ के बावजूद भी अगले 2-3 वर्षों के दौरान भिवंती चौरे ने उन्हें अपने बारे में कुछ भी नहीं बताया. वहीं इसके बाद भिवंती चौरे द्वारा धीरे-धीरे बातों ही बातों में दी गई जानकारी के जरिए पता चला कि, वह नंदूरबार के वाघोडा गांव की रहने वाली है तथा उसका विवाह हो चुका है और उसे 8 वर्ष की 1 बेटी है. साथ ही उसके पति ने किसी अन्य महिला से दूसरा विवाह कर लिया था. इस जानकारी के मिलते ही मदर टेरेसा आश्रम की ओर से शहर पुलिस आयुक्तालय की महिला सेल प्रमुख गीता उईके से संपर्क किया गया. जिसके बाद पीआई गीता उईके ने तुरंत ही नंदूरबार पुलिस से संपर्क किया और नंदूरबार पुलिस ने वाघोडा गांव में रहने वाले भिवंती के परिजनों से संपर्क साधा, तो पता चला कि, उनके परिवार की 45 वर्षीय महिला विगत 6 वर्ष से लापता है. ऐसे में जब उन्हें बताया गया कि, उक्त महिला अमरावती में पूरी तरह से सुरक्षित व सहकुशल है, तो भिवंती के पिता व भाई सहित उसकी बेटी खुशी से उछल पडे तथा तुरंत ही अमरावती के लिए रवाना हुए. आज सुबह इन सभी लोगों की 6 वर्ष बाद भिवंती से मुलाकात हुई, तो सभी की आंखों से आसू झलक पडे और सभी ने एक-दूसरे को अपने गले से लगा लिया. जिसके बाद तमाम कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए भिवंती चौरे 6 वर्ष बाद अपने गांव और अपने घर जाने के लिए रवाना हुई तथा उसने रवानगी से पहले अपनी देखभाल व सेवा के लिए मदर टेरेसा आश्रम के सभी लोगों तथा अपने परिवार से दोबारा मिलवाने के लिए अमरावती शहर पुलिस के प्रति आभार ज्ञापित किया.

Related Articles

Back to top button